चाहे दे यारा खुशियाँ
हो जाए अब मैं से हम
दिल में तू जगह दे
ये फासलों को करदे तू कम
मांगी मांगी दुआ मांगी है
बस येही दुआ मांगी है
मैं दिन-ब-दिन तुझमें रहूँ
हो.. उफ़ तक ना यारा करूँ
हो..
बरसो से चाहा है जो
वो चाहत है तू, चाहत है तू
आँखों में ख्वाब है जो
वो ख़्वाब है तू, ख्वाब है तू..
मेरी रूह का जो सुकून
मुझपे है तेरा जूनून
मांगी मांगी दुआ मांगी है
बस येही दुआ मांगी है
मैं दिन-ब-दिन तुझमें रहूँ
हो.. उफ़ तक ना यारा करूँ
हो..
तेरा होके रहूँ.. हाँ रहूँ
तेरा होके रहूँ ओ..
तेरा होके रहूँ.. हाँ रहूँ
तेरा होके रहूँ