[दिल का ये क्या राज़ है
जाने क्या कर गये
जैसे अंधेरो में तुम चाँदनी भर गये] x 2
करे चाँद तारों को मशहूर इतना क्यूँ
कमबख्त इन से भी खूबसूरत है तू
आइ लव यू तू रु रु येह..
दिन भर करे बातें हम
फिर भी लगे बातें अधूरी आज कल
मन की दहलीजों पे कोई आए ना
बस तुम ज़रूरी आज कल
अब मैं हूँ तू आसमान है
पास है तू पर कहाँ है
जिद्द मेरी तू नही मेरी आदत है तू
आइ लव यू..
कभी कभी मैं खुद से हूँ ये पूछता
मैं तेरे काबिल भी हूँ क्या
इतना तो मुझे है मालूम
मिल के तुझे बेहतर मैं इंसान बन गया
थोड़ा थोड़ा तुझसे सीखा
प्यार करने का तरीका
दिल के खुदा की मुझपे इनायत है तू
आइ लव यू
आइ लव यू
दिल का यह क्या राज़ है
जाने क्या कर गये
जैसे अंधेरो में तुम चाँदनी भर गये
करे चाँद तारों को मशहूर इतना क्यूँ
कमबख्त इन से भी खूबसूरत है तू
आइ लव यू ओ..