ज़माने की… हो हो…
ज़माने की सारी ख़ुशी मिल गयी है
हमें तुम मिले ज़िंदगी मिल गई है
ज़माने की सारी ख़ुशी मिल गई है
हमें तुम मिले ज़िंदगी मिल गई है
तरसते लबो को हसी मिल गयी है
तरसते लबो को हसी मिल गयी है
हमें तुम मिले ज़िंदगी मिल गई है
ज़माने की सारी ख़ुशी मिल गयी है
हमें तुम मिले जिंदगी मिल गयी है
तुम्हे पा के ऐसा हमें लग रहा है
तुम्हे पा के ऐसा हमें लग रहा है
के जैसे कसम से जहाँ पा लिया है
कमी ज़िंदगी में नही कोई भी अब
तुम्हे देके रबने हमे दे दिया सब
हमें एक नई रोशनी मिल गयी है
हमें तुम मिले ज़िंदगी मिल गयी है
ये रिस्ता ना टूटेगा जन्मो जनम तक
ये रिस्ता ना टूटेगा जन्मो जनम तक
जुदाई का साया ना आएगा हम तक
कसम से करेंगे मोहब्बत हम ऐसी
किसी ने किसी से ना की होगी अब तक
हमें रात फूलो भरी मिल गयी है
हमें तुम मिले ज़िंदगी मिल गयी है
तरसते लाबो को हसी मिल गयी है
तरसते लाबो को हसी मिल गयी है
हमें तुम मिले ज़िंदगी मिल गयी है
ज़माने की सारी ख़ुशी मिल गई है
हमें तुम मिले ज़िंदगी मिल गई है